Result: ‘वे शराब और पैसे में डूब गए, मेरी बात मानते तो…’; शिष्य केजरीवाल और आप की हार पर बोले अन्ना हजारे
Share News
अन्ना हजारे ने कहा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। लेकिन, उन्हें (AAP) यह नहीं मिला। वे शराब और पैसे में उलझ गए।