Record: 14 साल की इरा जाधव ने महिला अंडर-19 क्रिकेट मैच में बनाए 346 रन, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा
Share News
इरा ने मेघालय के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी मैराथन पारी में 42 चौके और 16 छक्के लगाए। इरा 157 गेंदों पर 346 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनकी दमदार पारी की मदद से मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 563 रन का स्कोर बनाया।