RCB vs KKR: बारिश ने केकेआर की आशाओं पर पानी फेरा, गत विजेता टीम का सफर ग्रुप चरण में समाप्त; आरसीबी शीर्ष पर
Share News
शनिवार को खेला जाने वाला मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया। इस मैच में बारिश शुरू से ही बाधा बनी हुई थी, जिसकी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था। मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक दे दिए गए।