Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

RCB vs CSK फैंटेसी-11:हेजलवुड के नाम 18 विकेट, जडेजा और क्रुणाल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

Share News

IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 7.30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी। स्टोरी में आज के मैच की फैंटेसी-11… धोनी नहीं, सॉल्ट को चुनें विकेटकीपर विकेटकीपर बैटर के रूप में एमएस धोनी, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा के ऑप्शन हैं। धोनी और जितेश बहुत नीचे बैटिंग करते हैं, ऐसे में सॉल्ट को चुनना फायदेमंद हैं। उन्होंने इस सीजन 168 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। किन बैटर्स को चुनें? किन ऑलराउंडर्स को चुनें? किन बॉलर्स को चुनें? कप्तान किसे बनाएं? RCB के विराट कोहली को कप्तान और CSK के रवींद्र जडेजा को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा आयुष म्हात्रे और भुवनेश्वर कुमार को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं। नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक भास्कर में संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *