Monday, April 21, 2025
Latest:
Sports

RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर बोले-राजस्थान रॉयल्स जीता मैच कैसे हारी?:लखनऊ के खिलाफ मैच पर संदेह; जिसका नाम लाल डायरी में था, वह कुछ भी कर सकता है

Share News

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 2 रन से हार सवालों के घेरे में है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन व राज्य खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम को SMS स्टेडियम में पिछले मैच में मिली हार पर संदेह जताया है। जयदीप बिहाणी ने कहा- राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष द्वारा RCA को क्रिकेट से दूर करने की एक सोची-समझी साजिश के तहत काम किया जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स टीम का जयपुर में खेला गया पिछला मैच भी संदेह के घेरे में है। न जाने किस तरह राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच गंवा बैठी। ये किस ओर इशारा करता है। इसका राज्य के युवा खिलाड़ियों पर क्या प्रभाव पड़ता है? लास्ट ओवर में सिर्फ 9 रन नहीं बन रहे
जयदीप बिहाणी ने कहा- क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह कोई टीम हारी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में उनकी हार समझ में आती है। लेकिन, पिछले मैच में क्या 20-30 रन बनाने थे, सिर्फ 9 रन बनाने थे। इनसे 9 रन ही नहीं बन रहे, जबकि लास्ट जोड़ी भी नहीं खेल रही थी। इन्हें देखकर तो जो बच्चा क्रिकेट की समझ रखता है, उसने भी अपने टीवी को फोड़ दिया होगा। खेल को खेल ही रहने दो, साजिश न करो
जयदीप बिहाणी ने कहा- RCA राज्य में ICC-BCCI के इंटरनेशनल मैच और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सफल मेजबानी कर चुकी है। लेकिन, जयपुर में हो रहे IPL मैच के आयोजन से खेल परिषद सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमेटी, राजस्थान क्रिकेट संघ को दूर कर खेल हितों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। खेल परिषद न जाने किस साजिश के तहत असंवैधानिक काम कर रही है। क्रिकेट को नुकसान पहुंच रहा है। खेल को खेल ही रहने दो। निजी हितों से इसके विरुद्ध साजिश न करो। पिछले 2 मैचों में आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी टीम
राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 19 अप्रैल को एसएमएस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ था। 20वें ओवर में राजस्थान को जीत के लिए महज 9 रन की दरकार थी। लेकिन, टीम यह मैच 2 रन से हार गई। मैच के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा था- ‘पता नहीं हम इतना करीब पहुंचकर मैच क्यों हार रहे हैं?’ इससे पहले, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ दिल्ली में हुए मुकाबले में राजस्थान आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी। मैच बराबरी पर खत्म हुआ और सुपर ओवर की नौबत आई। यह मैच भी राजस्थान रॉयल्स ने गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट बोले- बिहाणी को कोई शिकायत है तो हमसे बात करें
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने कहा- जयदीप बिहाणी ने जो कहा, उस बारे मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं और राजस्थान रॉयल्स वर्तमान और पूर्व मैं जो भी राज्य सरकार रही है, उनके साथ मिलकर IPL का सफल आयोजन जयपुर में कराते हैं। इसलिए ऐसी बातों और गलत आरोपों का मैं कोई जवाब नहीं देना चाहता हूं। जयदीप बिहाणी सम्मानित विधायक और RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर हैं, जिनका हम पूरा सम्मान करते हैं। मैं उनसे भी निवेदन करना चाहता हूं कि अगर उन्हें कोई शिकायत है, तो वे हमसे बात करें, न की झूठी और तथ्यहीन बातें मीडिया के जरिए फैलाएं। RCA को IPL के आयोजन से दूर रखा
बिहाणी ने कहा- खेल परिषद ने RCA एडहॉक कमेटी को आईपीएल के आयोजन से दूर रखा। मेंबर्स के आयोजन से संबंधित एक्रीडेशन कार्ड तक नहीं बनाए। साजिश के तहत एक जिला क्रिकेट संघ के सचिव का एक्रीडेशन कार्ड बनवा दिया गया। पहले भी RCA की मेजबानी में ही जयपुर में IPL का आयोजन होता था। उस वक्त खेल प्रेमियों की जरूरत को देखते हुए RCA ही CMO, मंत्री परिषद, अधिकारीगण, विशिष्ट नागरिकों सहित सभी जिला संघों और पूर्व खिलाड़ियों को मैच के पास मुहैया कराता था। लेकिन, खेल परिषद ने साजिश के तहत RCA को इस आयोजन से दूर रखा। RCA, खिलाड़ियों के सम्मान को नजरअंदाज किया। उनके हिस्से के कॉम्पलीमेंट्री मैच पास कुछ चुने हुए जिला क्रिकेट संघों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह एक साजिश का हिस्सा है। एडहॉक को अस्थिर करने की साजिश
बिहाणी ने कहा- राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष (खेल सचिव नीरज के पवन) राज्य सरकार द्वारा चुनी हुई RCA एडहॉक कमेटी को अस्थिर करने के लिए कभी कोई कमेटी बनाते हैं। कभी कहते हैं कि RCA एडहॉक कमेटी का काम तो केवल चुनाव करना है। जबकि अगर ऐसा होता तो राज्य सरकार द्वारा पांचवीं बार एडहॉक कमेटी का कार्यकाल क्यों बढ़ाया जाता? जयदीप बिहाणी ने कहा- एडहॉक कमेटी द्वारा राज्य में क्रिकेट के विकास और संचालन के लिए किए गए सभी काम से सरकार न केवल संतुष्ट है बल्कि कमेटी पर सरकार का पूरा विश्वास है। दरअसल, राजस्थान के 7 पूर्व खिलाड़ियों की एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के पास खिलाड़ियों के सिलेक्शन से लेकर टीम मैनेजमेंट और सुविधाओं को लेकर राज्य खेल परिषद और प्लेयर्स के बीच संवाद का काम करने की जिम्मेदारी है। FIR पर कब होगी कार्रवाई
जयदीप बिहाणी ने कहा- पूर्व RCA कार्यकारिणी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता और घोटालों की 368 पन्नों की ऑडिट जांच करवाकर ज्योति नगर थाने में उनके विरुद्ध FIR दर्ज करवाई थी। अगर खेल परिषद इतनी ही सजग थी तो FIR पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? आखिर इसका क्या कारण है? बता दें कि RCA की पूर्व कार्यकारिणी (वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली) के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पिछले साल ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच जारी है। पिच क्यूरेटर, ग्राउंड स्टाफ का भुगतान क्यों नहीं कर रहे
RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बिहाणी ने कहा- RCA जयपुर में आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दे रही है। RCA के पिच क्यूरेटर तापोश चटर्जी और ग्राउंड स्टाफ दिन-रात RCA के उच्च स्तरीय ग्राउंड उपकरणों के सहयोग से मैदान का रख-रखाव कर रहे हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स सवाई मान सिंह स्टेडियम के लिए करोड़ों का किराया खेल परिषद को दे रही है। फिर भी RCA के करोड़ों के ग्राउंड उपकरण, पिच क्यूरेटर, ग्राउंड स्टाफ का भुगतान क्यों नहीं दिया जा रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *