Monday, December 23, 2024
Latest:
Business

RBI फ्लोटिग रेट सेविंग बॉन्ड में FD से ज्यादा ब्याज:सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न का बेहतर ऑप्शन, इसमें 7 साल का लॉक-इन पीरियड

Share News

भारतीय बाजार में तेज उतार-चढ़ाव को देखते हुए ज्यादातर निवेशक कम जोखिम के साथ गारंटीड रिटर्न चाहते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड (एफआरएसबी) बेहतर विकल्प हो सकता है। इन बॉन्ड्स की ब्याज दर हमेशा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) की ब्याज दर से 0.35% ज्यादा रखी जाती है। उदाहरण के लिए अगर एनएससी स्कीम पर सालाना 7% ब्याज मिलता है, तो एफआरएसबी पर 7.35% ब्याज मिलेगा। फिलहाल एफआरएसबी पर ब्याज की दर सालाना 8.05% है। जैसा कि नाम से जाहिर है, यह बॉन्ड फ्लोटिंग रेट पर आधारित है। इसका मतलब है कि ब्याज दर हर छह महीने में बदली जाती है। इसका सीधा संबंध डेट मार्केट के रुझान से है। हालांकि इस बाजार में उतार-चढ़ाव कम होता है। आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड किनके लिए बेहतर है? कैसे खरीदें आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड?
ये बॉन्ड आरबीआई रिटेल डायरेक्ट वेबसाइट, बैंकों के एप/साइट, बैंक ब्रांच या डाकघर से खरीद सकते हैं। पैन जरूरी है, न्यूनतम निवेश ~1000 और अधिकतम निवेश असीमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *