Tuesday, April 8, 2025
Business

RBI गवर्नर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती:शक्तिकांत दास को एसिडिटी की समस्या हुई थी, 2-3 घंटे में डिस्चार्ज हो जाएंगे

Share News

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को आज यानी 26 नवंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI के प्रवक्ता ने बताया कि शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई जिसके चलते उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए
पिछले महीने ही शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर A+ ग्रेड मिला। RBI गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस ने दिया। 1980 बैच के IAS अधिकारी हैं दास
शक्तिकांत दास दिल्ली से स्टीफन कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 1980 बैच के IAS अधिकारी हैं। 2017 मई तक वे इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी थे। दास ने 12 दिसंबर 2018 में RBI के 25 वें गवर्नर का पद संभाला था। उन्हें उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर बनाया गया था। नवंबर 2016 में जब नोटबंदी हुई थी, तब भी दास ही मुख्य मोर्चे पर थे। दास ने 15 वें फाइनेंस कमीशन में भी सदस्य के रूप में काम किया था। भारत की ओर से ब्रिक्स, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड और सार्क में प्रतिनिधित्व किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *