Ratan Tata: ICU में भर्ती होने के दावों का खुद रतन टाटा ने किया खंडन; कहा- मैं बिल्कुल ठीक, गलत सूचना न फैलाएं
Share News
रतन टाटा ने कहा, ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। चिंता का कोई बात नहीं है। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।’