RAS-2024 के लिए आवेदन की कल लास्ट डेट:राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों के लिए निकाली थी वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। कुल 733 पद, जिसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। बता दें कि आवेदन प्रोसेस 19 सितम्बर से शुरू हुआ था। सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्री-एग्जाम 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, RAS एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : फीस : सैलरी : 15,600 – 39,100 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे 5,400 रुपए। सिलेक्शन प्रोसेस : अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी इन पदों के लिए 21 अक्टूबर से आवेदन ऐसे करें अप्लाई यहां करें कॉन्टैक्ट