Jobs

RAS (प्री)2024-9 अभ्यर्थी डीबार:केंद्राधीक्षक कक्ष में पेपर खोला, झुंझुनूं का परीक्षा केंद्र ब्लैकलिस्ट, पर्यवेक्षकों पर होगी कार्रवाई

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2 फरवरी को आयोजित आरएएस प्री-2024 में नवलगढ़ (झुंझुनूं) के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले 9 अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त कर एक साल के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं से डीबार कर दिया है। साथ ही सेंटर को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी पत्र लिख लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। आयोग सूत्रों के मुताबिक अशोक कुमार (सीकर), दिनेश कुमार (झुंझुनूं), हरीश कुमार (बुहाना, झुंझुनूं), हितेश कुमार (गुढ़ा गौड़जी,झुंझुनूं), मनीष कुमार (सूरजगढ़, झुंझुनूं), निखिल कुमार (मलसीसर, झुंझुनूं) प्रीति कुमारी (मंडावा, झुंझुनूं), पुरुषोत्तम वर्मा (रींगस, सीकर) और सोनल कुमारी (गुढ़ा गौड़जी, झुंझुनूं) को डीबार किया गया है। आयोग ने दावा किया है कि नवलगढ़ के सरस्वती बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों के पॉलीबैग को परीक्षा कक्ष में खोलने के बजाय केंद्राधीक्षक के कक्ष में खोलने पर प्रक्रियात्मक चूक हुई, लेकिन परीक्षा की गोपनीयता व शुचिता भंग नहीं हुई। 9 अभ्यर्थियों ने पेपर का बहिष्कार किया था। पर्यवेक्षकों पर भी होगी कार्रवाई परीक्षार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई 2 फरवरी को एग्जाम, 20 फरवरी को रिजल्ट जारी पढें ये खबर भी… RAS प्री-2024 का रिजल्ट जारी:जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59 और फीमेल की 69.80 रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *