Ranya Rao: कोर्ट में ही फूट-फूट कर इस वजह से रोने लगी सोने की तस्करी करने वाली रान्या, DRI लगाया ये बड़ा आरोप
Share News
सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों के लिए एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।