Ranji Trophy: बंगाल ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश को हराया, मोहम्मद शमी वापसी पर चमके, झटके सात विकेट
Share News
शमी की मौजूदगी ने बंगाल का हौसला बढ़ाया जिससे टीम ने 338 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मध्य प्रदेश की दूसरी पारी को 326 रन पर समेट दिया। शमी ने दूसरी पारी में 24.2 ओवर में 102 रन देकर तीन विकेट चटकाए।