Latest Ranchi Airport: तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली की उड़ान रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा July 20, 2025 shishchk Share Newsहवाई यात्रियों ने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था। उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि अगली उड़ान कब होगी या टिकट का रिफंड कैसे मिलेगा। हताश और नाराज यात्री काउंटर पर एयरलाइन कर्मियों से उलझते दिखाई दिए।