Monday, March 10, 2025
Latest:
Fashion

Ramadan 2025: रमज़ान के लिए Hania Aamir इन शरारा सूट को अपने वार्डरोब में शामिल करें, दिखेंगी बला की खूबसूरत

Share News
इस्लाम धर्म में रमज़ान को पवित्र महीना माना जाता है। रमज़ान को ध्यान, उत्सव और मनन का महीना है। इस दौरान जश्न मनाया जाता है। आप भी रामजान के दौरान हानिया आमिर से प्रेरित शरारा सूट को पहन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको हानिया आमिर के वार्डरोब में मौजूद इन शरारा सूट को पहन सकते हैं। लेटेस्ट शरारा डिजाइन को आप रमज़ान उत्सव के लिए एकदम परफेक्ट है।
रमज़ान के लिए हानिया आमिर से प्रेरित ये 5 शरारा सूट 
ऑफ-व्हाइट शरारा सूट
आप भी रमज़ान के लिए हानिया का ऑफ-व्हाइट बायस कट कढ़ाई वाली स्लीवलेस ट्यूनिक और स्कर्ट पहने देखा गया, यह एकदम शरारा सूट की तरह है। इस शरारा सूट में मोतियों और बेहतरीन सेक्विन से सजाया गया है, जो बेहतरीन डिटेल के साथ एक सिम्फनी में समाहित है। यह सूट न्यू और पारंपरिक वाइब का गजब का कॉम्बिनेशन देता है। इस लुक के क्रिएट करने के लिए आप साथ ही में पर्ल ज्वैलरी और चूड़ियों के पहन सकते हैं। 
पीच कलर शरारा सूट
यदि आप हल्के रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो हनिया आमिर से प्रेरित यह पीच शरारा सूट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस सूट में पीच रंग है और इसमें बहुत कम कढ़ाई की गई है। शरारा, दुपट्टा और जैकेट के साथ कुर्ता पहनने से यह लुक और भी खूबसूरत हो जाता है। आप मैचिंग ज्वेलरी, न्यूड हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को पूरा कर सकते हैं।
पिंक शरारा सूट
रमज़ान में आप सिंपल और सोबर दिखने के लिए हानिया का यह कढ़ाई वाला गुलाबी शरारा सूट को पहन सकते हैं। इसके साथ ही आप झुमका और जूती को पहन सकते हैं। एकदम मिनिमल मेकअप लुक को ट्राई कर सकते हैं।
ब्लू एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा सूट
रमज़ान के महीने को उत्सव के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आप रमज़ान के लिए कुछ अलग लुक चाहती हैं तो आप हनिया आमिर के ब्लू एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा सूट से प्रेरणा ले सकती हैं, जिसमें पूरे सूट में गोल्डन कढ़ाई की गई है। कुर्ते को मैचिंग शरारा और नेट दुपट्टे के साथ पहना गया है। आप इस लुक को गोल्डन झुमका और मैचिंग फ्लैट्स के साथ पूरा कर सकती हैं।
मिंट ग्रीन शरारा सूट
हानिया का मिंट ग्रीन शरारा सूट के पूरे कुर्ते पर बारीक धागे की कढ़ाई की गई है। कुर्ते को मैचिंग मिंट ग्रीन शरारा नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है। इस लुक को आप जरुर ट्राई कर सकते हैं। इस आउटफिट के साथ आप गोल्डन इयररिंग्स और हील्स के कैरी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *