Ramadan 2025: कब शुरू हो रहा रमजान? खजूर खाकर क्यों खोला जाता है रोजा?
Ramjan 2025: रमजान एक पवित्र महीना है. इसमें चांद का दीदार करने के बाद रोजेदार पहले रोजे की शुरुआत करते हैं. शाम को सूर्यास्त के समय मुस्लिम धर्म के लोग अपना दैनिक रमजान का उपवास इफ्तारी से खोलते हैं. इफ्तारी में ये लोग खजूर जरूर खाते हैं. इसका धार्मिक ही नहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी महत्व है.