Latest Rajsamand News: जश्न का सफर मातम में बदला, मायरा लेकर जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, चार बच्चों समेत पांच की मौत May 6, 2025 Share Newsशादी में मायरे की रस्म के लिए जा रहे परिवार की पिकअप ओवर लोडिंग के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत की खबर है।