Rajasthan News : हिन्दू होने का मतलब है दुनिया का सबसे उदार व्यक्ति होना- अलवर में बोले आरएसएस प्रमुख
Share News
जो व्यक्ति किसी की धार्मिक मान्यताओं और जाति को परे रखकर उदारता और सद्भावना दिखाता है वह हिन्दू है। उन्होंने कहा कि हिन्दू होने का मतलब ही उदार होना और हर किसी के प्रति सद्भावना दिखाना है, चाहे उनकी धार्मिक मान्यताएं, जाति या खानपान कुछ भी हो।