Rajasthan News: वेंस के काफिले में खासतौर से शामिल होंगी बुलेट प्रूफ लीमोजीन कारें, जानिये क्या हैं खूबियां
Share News
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा में करीब ढाई हजार जवान और अफसर तैनात रहेंगे लेकिन इनमें सबसे खास होगा, उन लीमोजीन कारों का काफिला जो न केवल बुलेट प्रूफ हैं बल्कि कैमिकल अटैक और मिसाइल अटैक भी बेअसर करने की ताकत रखती हैं।