Rajasthan News: राजस्थान को तीन नए आरटीओ RJ-62, RJ-63 और RJ-64 की सौगात; स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Share News
राजस्थान सरकार ने तीन नए RTO खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), डीग और खैरथल-तिजारा में नए RTO कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…।