Rajasthan News: दीपावली पर पितरों का तर्पण और नवजातों का स्वागत, खुशी में बांटा जाता है एक-दूसरे को गुड़
Share News
विधि विधानपूर्वक पितरों को धूप तर्पण कर श्रद्धांजलि देने की क्रिया यों तो श्राद्ध पक्ष में की जाती है, मगर पूर्वजों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का यह कार्य गुर्जर समाज के लोग दीपावली के दिन करते हैं।