Rajasthan: नगर निगम में पार्षदों पर गोमूत्र-गंगाजल छिड़ककर बोले बालमुकुंद, अब तक जो अपराध किए, उनसे मुक्त हुए
Share News
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव के पदभार ग्रहण के दौरान कांग्रेस से बीजेपी में आए पार्षदों का गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण किया गया। बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य ने सभी पार्षदों पर गंगाजल छिड़का।