Friday, July 18, 2025
Latest:
crime

Raja Raghuvanshi Murder | सोनम ने पति के साथ हनीमून पर जाने की टिकट बुक कराई थी, लौटने की नहीं, राजा रघुवंशी की मां ने बहू को लेकर खोले ये बड़े राज़!

Share News

अपने पति राजा रघुवंशी की कथित हत्या के लिए सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मेघालय हनीमून हत्या मामले में और अधिक विवरण सामने आने पर, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इंदौर के व्यक्ति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बीच, मृतक की मां ने सोमवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था।

इसे भी पढ़ें: यह दिल्ली या महाराष्ट्र नहीं, हम मोदी-शाह से नहीं डरते, DMK सांसद A Raja का BJP पर पलटवार

 

राजा रघुवंशी हत्याकांड 


मेघालय पुलिस का कहना है कि सूबे में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के चार संदिग्धों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है।
मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जबकि सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: मास्क पहने लोगों को गिरफ्तार करो…अमेरिका में अब ट्रंप ने ये कौन सा आदेश दे दिया?


राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था। वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था। मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है। इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए।

सोनम ने पति के साथ हनीमून पर जाने की टिकट बुक कराई थी

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है, लेकिन वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे।’’
मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
‘पीटीआई वीडियो’ के अनुसार, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा ‘‘गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है। दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्यप्रदेश के इंदौर से है।’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘सोनम रघुवंशी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। आज अपराह्न हमने मध्यप्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को गिरफ्तार किया।’’
मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया

 नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था।
उमा ने कहा कि उन्हें सोनम की ताजा तस्वीर देखकर झटका लगा क्योंकि उनके बेटे के साथ पिछले महीने लापता हुई उनकी बहू के शरीर पर खरोंच का एक निशान तक नहीं है, जबकि उनके बेटे की हत्या कर दी गई।


मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था- राज की मां

राजा रघुवंशी की मां ने कहा, ‘‘मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था।’’
उन्होंने कहा कि सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी और शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी।
राजा रघुवंशी की मां ने कहा, ‘‘जब हमने सोनम से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे दफ्तर में कई काम होते हैं। सोनम ने कहा था कि अगर वह मेरे बेटे को फोन नहीं कर पा रही है, तो मेरा बेटा भी तो उसे फोन कर सकता है।

 शादी से पहले लड़का-लड़की के मिलने-जुलना पसंद नही थी परिवार को 


उमा ने बताया, ‘‘सोनम की मां ने मुझसे कहा था कि शादी से पहले लड़का-लड़की के मिलने-जुलने को लेकर उनके परिवार में काफी सख्ती है और शादी से पहले लड़का-लड़की की मुलाकातें सोनम के पिता को पसंद नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा कि राजा और सोनम की शादी (अरेंज्ड मैरिज) इस जोड़े और दोनों परिवारों की रजामंदी से पारंपरिक तरीके से हुई थी और शादी के बाद सोनम का व्यवहार उनके परिवार के साथ अच्छा रहा जिससे उन्हें उस पर कोई संदेह नहीं हुआ।

‘मेरा बेटा शादी के बाद बेहद खुश था’- राजा रघुवंशी की मां 


उमा ने कहा, ‘‘मेरा बेटा शादी के बाद बेहद खुश था। उसने सोनम को अपनी पत्नी के रूप में दिल से चाहा था। हमें तो अब तक यकीन नहीं हो रहा कि वह अपने पति की हत्या करा सकती है। बेहतर होता कि मेरा बेटा कुंवारा ही रहता क्योंकि तब उसकी जान तो नहीं जाती।’’
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वाकई सोनम ने उनके बेटे की हत्या कराई है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
अपने नवविवाहित बेटे की मौत के शोक में डूबी मां ने कहा, ‘‘मुझे रात को बड़ी बेचैनी होती है। मैं अपने (दिवंगत) बेटे के फोटो के पास जाकर उससे बात करती हूं। मैं उससे कहती हूं कि जिसने भी उसके साथ गलत किया, उसे सजा मिलनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के प्रमुख संदिग्ध राज कुशवाह के बारे में उनके बेटे और परिवार को कोई भी भनक नहीं थी।

#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On Sonam Raghuvanshi found near Ghazipur, UP, Raja Raghuvanshi’s mother Uma Raghuvanshi says, “Before they got married, we wanted them to spend time together, but Sonam’s mother was not open to this… If she has done all this, she will be… pic.twitter.com/5Ji0JykjJu

— ANI (@ANI) June 9, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *