Railways: त्योहारो में फर्जी और दूसरे के टिकट पर यात्रा की तो होगी ये कार्रवाई,रेलवे ने TTE को दिया खास स्कैनर
Share News
दरअसल, त्योहार के सीजन में कई बार ऐसा होता है कि ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर कई यात्री फर्जी या एडिटेट टिकट लेकर ट्रेन में सफर करते है। अगर टीटीई उन्हें पकड़ लेते है उन पर कार्रवाई होती हैं, लेकिन बच जाते तो वे सफर करने में कामयाब हो जाते है।