Rahul vs Kohli: राहुल ने बेंगलुरु में ‘कांतारा’ स्टाइल में मनाया था जश्न, क्या आज कोहली दिल्ली में लेंगे बदला?
Share News
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद राहुल ने वहां खूंटा गाड़ा था और बताया था कि बेंगलुरु उनका घर है। अब दिल्ली में कोहली के पास राहुल के उस जश्न का जवाब देने का मौका होगा। दिल्ली में कोहली का घरेलू मैदान है।