Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

QS सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग जारी:IIT दिल्‍ली देश का बेस्‍ट इंस्टीट्यूट; वर्ल्‍ड रैंकिंग में कुल 78 भारतीय इंस्टीट्यूट्स को जगह

Share News

दुनियाभर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग जारी करने वाली संस्‍था QS ने वर्ल्‍ड सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में भारत की 78 यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने जगह बनाई है। देश में IIT दिल्‍ली पहले नंबर पर है। ग्‍लोबल रैंकिंग में इसे 171 रैंक मिली है। इसके बाद IIT खड़गपुर दूसरे और IIT बॉम्‍बे तीसरे नंबर पर है। इन्‍हें ग्‍लोबल रैंकिंग में 202 और 234 रैंक मिली है। सभी इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग में सुधार पिछले साल की लिस्‍ट में IIT दिल्‍ली की ग्‍लोबल रैंक 426 थी, जो इस साल 171 हुई है। वहीं, IIT खड़गपुर ने अपनी पिछले साल की रैंकिंग से 147 स्‍थानों की और IIT बॉम्‍बे ने 69 स्‍थानों की छलांग मारी है। लिस्‍ट में शामिल 78 भारतीय इंस्टीट्यूट्स में से 21 ऐसे हैं, जिन्‍होंने पहली बार लिस्‍ट में जगह बनाई है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो बनी नंबर 1 ग्‍लोबल रैंकिंग में नंबर 1 पर कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड की ETH ज्‍यूरिख रही। वहीं तीसरे नंबर पर स्‍वीडन की Lund यूनिवर्सिटी और यूनाइटेड स्‍टेट्स की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रही है। ये खबरें भी पढ़ें… कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की हत्या: हमलावर ने सीढ़ियों पर पीछे से गोली मारी; सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था कनाडा में 20 साल के एक भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। छात्र हर्षनदीप सिंह पंजाब के रहने वाले थे। वह कनाडा के एडमोंटन शहर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे। हर्षनदीप की हत्या CCTV में कैद हो गई थी, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *