Pushpa 2 Sreeleela: पुष्पा-2 द रूल सेट से श्रीलीला-अल्लू अर्जुन की लीक हुई तस्वीर, प्रशंसक हुए उत्साहित
Share News
साउथ स्टार महेश बाबू के साथ फिल्म गुंटूर करम में श्रीलीला ने शानदार अभिनय के साथ जबर्दस्त डांस भी किया। इस फिल्म में श्रीलीला को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। अब श्रीलीला फिल्म पुष्पा 2 में एक जबर्दस्त आइम सॉन्ग में नजर आएंगी।