PM Modi Diet Plan: देशवासियों की थाली पर बात करते हुए पीएम मोदी बोले- साल में 300 दिन जरूर खाता हूं सुपर फूड
Share News
Makhana Benefits : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बिहार आए तो अपने डायट प्लान पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह साल के 365 में से 300 दिन एक सुपर फूड जरूर खाते हैं। किसान सम्मान योजना की राशि जारी करते हुए वह मखाना की बात कर रहे थे।