PM Modi: ‘ये देश के लिए बेहद खुशी और गर्व का पल’, भारतीय पादरी को कार्डिनल बनाए जाने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
Share News
समारोह में पोप ने सभा को संबोधित किया और कार्डिनल बनाए गए पादरियों को औपचारिक टोपी और अंगूठी सौंपी, उसके बाद प्रार्थना के साथ प्रमाण पत्र दिया। कूवाकाड की नियुक्ति के बाद वेटिकन में भारतीय कार्डिनल्स की कुल संख्या छह हो गई है।