Latest PM Modi: ‘मराठी में बात करें क्या…?’ उज्ज्वल निकम को फोन कर पीएम मोदी ने कही ये बात, शुभकामनाएं भी दीं July 13, 2025 shishchk Share Newsवरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। इस पर निकम ने खुशी जताई और बताया कि उन्हें खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मराठी में फोन कर यह सूचना दी।