Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

PM मोदी बोले- विनेश फोगाट हमारे लिए गर्व:ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- वह पहली ऐसी भारतीय, जो कुश्ती के फाइनल में पहुंची

Share News

पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से अयोग्य करार दी गई हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा- ”विनेश पहली ऐसी भारतीय बनीं, जो कुश्ती में फाइनल तक पहुंची। ये भी हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है।” पीएम मोदी ने यह बात पेरिस ओलिंपिक से लौटे खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कही। हालांकि इस दौरान विनेश फोगाट मौजूद नहीं थी। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल ने गुरुवार (15 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भारत ने इस बार पेरिस ओलिंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स की तारीफ की। विनेश फोगाट अभी पेरिस में ही हैं। वह कल यानी 17 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगी। जिसके बाद वह पहले चरखी दादरी में अपने गांव बलाली जाएंगी। इस दौरान रास्ते में विनेश का कई जगह पर स्वागत किया जाएगा। विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने इस बारे में शेड्यूल भी जारी किया है। विनेश की ससुराल सोनीपत में है। भाई की तरफ से जारी विनेश फोगाट के स्वागत का रूट मैप… विनेश फोगाट के मामले में क्या हुआ… 1. ओलिंपिक में 1 दिन में 3 पहलवानों को हराया
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगलवार को 3 मैच खेले। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ही भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 2. डाइट से वजन बढ़ा, पूरी रात की कोशिश बेकार गई
सेमीफाइनल तक विनेश का वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। खून तक निकाला। 3. वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला, वजन घटाने को सिर्फ 15 मिनट थे
ओलिंपिक फाइनल से पहले नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। 4. विनेश ने अयोग्य करार देने के खिलाफ अपील की
इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। जिसमें विनेश ने फाइनल मुकाबला खेलने देने की अपील की। यह संभव नहीं था तो विनेश ने अपील बदलकर कहा कि सेमीफाइनल तक उसका वजन नियमों के अनुरूप था। उसे संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। 5. विनेश ने संन्यास का ऐलान किया
विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।” 6. खेल कोर्ट में याचिका खारिज हुई
विनेश की संयुक्त सिल्वर मेडल देने की याचिका को खेल कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसमें सामने आया कि ज्यूरी के 5 में से 3 मेंबर विनेश के पक्ष में थे लेकिन विश्व कुश्ती संघ 100 ग्राम छूट या फिर पिछले मुकाबलों में वजन सही होने के तर्क को लेकर इसी साल से नियम बदलने पर सहमत नहीं हुआ। 7. अपील खारिज होने पर इमोशनल हुईं विनेश
ओलिंपिक में अयोग्य करार दिए जाने से लेकर खेल कोर्ट में अपील खारिज होने पर विनेश ने कल 15 अगस्त को पहली प्रतिक्रिया दी। विनेश ने सोशल मीडिया पर अपनी रोते हुए फोटो डाली। जिसके पीछे पंजाबी गाना ”मेरी बारी ते लगदे, तू रब्बा सुत्ता ही रह गया।” लगाया। अमन से पूछा- घर लौट कर क्या खाया
ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले अमन सहरावत से मुलाकात के दौरान PM मोदी ने पूछा कि आप तो यंगेस्ट थे। सब कहते होंगे कि ये मत करो, वो मत करो। तो आप डर जाते होंगे? PM ने अमन से पूछा कि आपने घर आकर सबसे पहले क्या खाया? तब अमन ने PM से कहा कि अभी तो घर गया ही नहीं हूं। तो पीएम ने कहा कि हमसे बता देते, हम कुछ न कुछ बनवा देते। घर जाकर पेड़ जरूर लगाना: PM
PM मोदी ने अमन से कहा, ‘जब आप मुझसे मिलने आए हो तो मैं आपको ऐसे ही तो जाने नहीं दूंगा। ऐसा तो होता नहीं है। मैं आपके जिम्मे कुछ छोड़ रहा हूं। जब आप घर जाना तो पेड़ जरूर लगाना। साथ ही किसानों को केमिकल फ्री खेती करने का संदेश देना। ये भी पढ़ें… ओलिंपियन रीतिका से PM मोदी की मुलाकात, बोले- बेटा निराश लग रही हो हरियाणा के रोहतक की पहलवान रीतिका हुड्डा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान PM ने पहलवान से बातचीत की और हौसला बढ़ाया। रीतिका हुड्‌डा ने पेरिस ओलिंपिक में भाग लेकर अपनी पहली बाउट जीती थी। वहीं, दूसरी बाउट में उन्हें तकनीकी कारणों से हार का सामना करना पड़ा था। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *