PM मोदी बोले- टेक्सटाइल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा:रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई, नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स से गवर्नर का पुरस्कार मिला
कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। कंपनी की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 67,527 करोड़ रुपए गिरकर 16.47 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ गिरी: रिलायंस टॉप लूजर, इसकी वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई; एयरटेल और ICICI बैंक की बढ़ी मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप बीते हफ्ते के कारोबार में 2.04 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है। इस दौरान देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 67,527 करोड़ रुपए गिरकर 16.47 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने दिया सम्मान: एजुकेशन-हेल्थकेयर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में काम के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। इस प्रशस्ति पत्र में नीता अंबानी को एक विजनरी लीडर, कंपेशनेट फिलैंथरोपिस्ट और ट्रू ग्लोबल चेंजमेकर के रूप में मान्यता दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. PM मोदी ने भारत-मंडपम में ‘भारत-टेक्स 2025’ में भाग लिया: बोले- टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा, 2030 तक ₹9 लाख करोड़ पहुंचाने का टारगेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 फरवरी) रविवार को ‘भारत टेक्स 2025’ में भाग लेने भारत मंडपम पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बताया कि आज हम दुनिया के छठे सबसे बड़े टेक्सटाइटल और अपैरल्स एक्सपोर्टर हैं। हमारा टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। इसे 2030 तक ₹9 लाख करोड़ पहुंचाने का टारगेट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. फ्री में डाउनलोड करें वर्चुअल आधार: यह सभी जगह होता है मान्य, यहां देखें इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस आधार हमारे देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कई बार हम इसके खोने या खराब होने के डर के कारण इसे अपने साथ नहीं रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी वर्चुअल कॉपी (PDF फाइल) भी डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. जरूरत की खबर- आज से फास्टैग के नए नियम लागू: जानिए पेनाल्टी से कैसे बच सकते हैं, कब ब्लैक लिस्टेड हो सकता है आपका फास्टैग नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने टोल टैक्स और फास्टैग के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य टोल टैक्स वसूली को आसान बनाना और टोल बूथ पर ट्रैफिक की आवाजाही को बेहतर करना है। यह नियम 17 फरवरी, 2025 से लागू हो जाएंगे। हर वाहन चालक को इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे उन्हें पेनाल्टी या दोगुना टैक्स न देना पड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…