Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

PM मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तान समर्थक एक्टिव:पाकिस्तान का झंडा लगाकर प्रदर्शन किया; G7 समिट में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

Share News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तानी प्रदर्शनकारी एक्टिव हो गए हैं। कनाडा में जगह-जगह खालिस्तान की मांग रखते हुए रैलियां निकाली जा रही हैं, भारत विरोध नारे लग रहे हैं और PM मोदी को बार-बार चैलेंज भी किया जा रहा है। रविवार को कनाडा के वेंकूवर में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। खास बात है कि इस रैली में ठीक से 50 खालिस्तानी प्रदर्शनकारी भी नहीं जुटे। प्रदर्शनकारियों की कार पर सबसे ऊंचा झंडा पाकिस्तान का लगा हुआ था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब, हिमाचल और हरियाणा को खालिस्तान बनाने के नारे लगाए। PM मोदी को मारने और भारत के विरुद्ध भी नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले ही दावा कर चुका है कि जब PM मोदी G7 समिट में शामिल होने कनाडा आएंगे तो उसके समर्थक उन्हें घेरेंगे। कनाडा PM ने प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिया
बता दें कि कनाडा में अल्बर्टा राज्य के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होने वाली G7 समिट में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी को न्योता मिला है। इसके लिए कनाडा के PM मार्क कार्नी ने PM मोदी को फोन किया। मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी। कनाडाई नागरिक प्रदर्शनकारियों से परेशान
इधर, कनाडा के रहने वाले लोग अब खालिस्तानियों के इस तरह के प्रदर्शन से परेशान हो गए हैं। रविवार को छुट्‌टी के दिन प्रदर्शन होने से सड़कें जाम होती हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। रविवार को हुए प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कनाडाई नागरिक प्रदर्शन कर रहे इन खालिस्तानियों को गालियां देकर भड़ास निकालता दिख रहा है। वह कह रहा था- नोबॉडी केयर्स, गो होम (यहां तुम्हारी किसी को परवाह नहीं, घर चले जाओ)। आतंकी पन्नू का दावा- PM मोदी ने निज्जर की हत्या का आदेश दिया
रविवार को हुए प्रदर्शन में खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, जरनैल सिंह भिंडरांवाला और दीप सिद्धू की तस्वीर लेकर चल रहे थे। दो दिन पहले खालिस्तानी आतंकी सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने सरी गुरुद्वारा के अध्यक्ष और खालिस्तान जनमत संग्रह के संयोजक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश दिया था। उसने कहा- मोदी को निज्जर की हत्या के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मस्जिदों पर हमले और ननकाना साहिब को बम से उड़ाने की कोशिश के आरोप में जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा। 2023 में हरदीप निज्जर की हत्या हुई थी
18 जून, 2023 की शाम को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास निज्जर को 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। वह गुरुद्वारा के बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और उसकी वहीं मौत हो गई। निज्जर इस गुरुद्वारा का प्रमुख भी था। भारत-कनाडा संबंधों में खटास आई
इसके बाद कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों की भूमिका हो सकती है। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को डाउन ग्रेड कर लिया था। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… खालिस्तानी आतंकी पन्नू का दावा-कनाडा में PM मोदी को घेरेंगे:निज्जर की हत्या पर जवाब मांगेंगे; कार्नी ने भेजा है G7 समिट का न्योता खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर दावा किया कि G7 समिट के दौरान कनाडा में PM नरेंद्र मोदी को घेरेंगे। 8 जून 2023 को हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर उनसे जवाब मांगा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *