PM मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे:न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट; रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्री भी शामिल हो सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 19 मार्च तक चलेगा। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इसके चीफ गेस्ट हैं। इस साल के सम्मेलन में अमेरिका की सीक्रेट एजेंसी डायरेक्टर तुलसी गबार्ड, यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और कई अन्य सीनियर डिप्लोमैट्स शामिल हो सकते हैं। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) और विदेश मंत्रालय की तरफ से किए जाने वाला यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर हो रहा है। इस बार के रायसीना डायलॉग की ‘थीम: कालचक्र- पीपुल, प्लेस एंड प्लेनेट’ है। इसमें करीब 125 देशों के 3500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। तीसरी दुनिया के किसी देश में होने वाली इकलौती कॉन्फ्रेंस शांगरी-ला डायलॉग की तर्ज पर शुरू हुआ