Tuesday, April 8, 2025
Jobs

PM इंटर्नशिप योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू:1 करोड़ युवाओं के लिए 500 प्राइवेट कंपनियों में काम करने का मौका

Share News

मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर आज 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस दौरान हर महीने 5,000 रुपए स्टाइपेंड भी मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत 21 से 24 साल तक के युवाओं को इंटर्नशिप की मदद से रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इसके अलावा…. अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पायलेट प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने कंपनियों को पिछले तीन साल में CSR यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए किए गए खर्चे के आधार पर चुना है। पोर्टल पर अभी कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। युवा यहां 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद इंटर्न्स को सिलेक्ट करने के लिए कंपनियों के पास 7 नवंबर तक का वक्त होगा। इसके बाद 2 दिसंबर तक कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप दी जाएगी। स्टाइपेंड के साथ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलेगा
12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड में से देगी। उसके बाद 4500 रुपए सरकार कैंडिडेट्स के बैंक अकाउंट में डालेगी। अगर कंपनी चाहे तो इंटर्न का स्टाइपेंड 500 रुपए बढ़ा भी सकती है। इसके अलावा भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी इंटर्न्स को मिलेगा। इसका प्रीमियम भारत सरकार की ओर से भरा जाएगा। सरकारी नौकरियों की खबरें भी पढ़ें… 1. 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्ती; एज लिमिट 33 वर्ष, सैलरी 63 हजार से ज्यादा रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘C’ और ‘D’ के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इंडियन रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… 2. इंडियन बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती; एज लिमिट 57 वर्ष, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट इंडियन बैंक में वर्टिकल हेड आर और जीआर (संसाधन और सरकारी संबंध) विभाग में भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *