Pithoragarh Rain: मूसलाधार बारिश से मची तबाही, मोटर पुल और लकड़ी का पुल बहा; 50 से अधिक परिवार प्रभावित
Share News
धारचूला में मंगलवार दोपहर से मूसलाधार बारिश हो रही है। धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से भारी तबाही हुई है। भारी तबाही से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुआ है।