PHOTOS: नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी…सफेद चादर में लिपटीं वादियों का दिखा मनमोहक नजारा
Share News
कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी हुई। नैनीताल में इस वर्ष का पहला और सर्द मौसम का दूसरा हिमपात हुआ। द्वाराहाट, जागेश्वर और मुनस्यारी में भी बर्फबारी का आनंद लेने को सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही।