Peddi First Look: वैधानिक चेतावनी फिर दरकिनार, होठों में बीड़ी, आखों में पुष्पा सा लुक लिए सामने आए राम चरण
Share News
राम चरण और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरसी 16’ का पहला लुक निर्माताओं ने गुरुवार को जारी कर दिया। राम चरण के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए इस फिल्म के टाइटल ‘पेड्डी’ की भी घोषणा की गई है।