Paralympics: महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मुरुगेसन को मिला रजत; मनीषा ने जीता कांस्य पदक
Share News
थुलासिमाथी मुरुगेसन ने महिला एकल एसयू5 वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया, जबकि मनीषा रामदास ने इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत इस तरह पेरिस पैरालंपिक में अब तक 11 पदक जीत चुका है। वहीं, देश को बैडमिंटन में तीसरा पदक मिला है।