PAK की पूर्व मंत्री ने आतंकी को आम आदमी बताया:पत्रकार ने ID नंबर से झूठ एक्सपोज किया; अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को लाइव इंटरव्यू में आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को आम आदमी बताया। इसके बाद पत्रकार ने रऊफ का ID नंबर बताकर हिना खार का झूठ एक्सपोज कर दिया। यह मामला भारत के 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” में मारे गए आतंकियों के जनाजे से जुड़ा है, जहां रऊफ को जनाजे की नमाज पढ़ाते देखा गया था। उसके पीछे पाकिस्तानी सेना के कई सैन्य अफसर खड़े थे। अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में खार ने दावा करते हुए कहा था- “मैं पूरे विश्वास और सबूतों के साथ कह रही हूं कि यह वह इंसान नहीं है, जिसे भारत आतंकी बता रहा है। पाकिस्तान में लाखों अब्दुल रऊफ हैं।” उन्होंने जनाजे की वायरल तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह इंसान लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नहीं है। लेकिन पत्रकार ने तुरंत उनकी बात काटते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तस्वीर को नकली नहीं बताया। हिना खान झूठ पकड़ाने के बाद भी अपनी बात अड़ी रहीं पत्रकार ने कहा- सेना ने कहा कि यह इंसान एक राजनीतिक पार्टी का मेंबर है और उन्होंने उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र नंबर (ID नंबर) जारी किया। यह नंबर अमेरिका की आतंकी लिस्ट में मौजूद हाफिज अब्दुर रऊफ के नंबर से मेल खाता है।” इसके बाद खार ने बचाव में कहा- पाकिस्तानी सेना इस तस्वीर में मौजूद इंसान का समर्थन कर रही है, न कि अमेरिका ने जिस पर बैन लगाया है उस आतंकी का।” लेकिन पत्रकार ने फिर टोका कि सेना की तरफ से दिया गया ID नंबर वही है जो अमेरिकी लिस्ट में है। इस पर खार ने फिर दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने साफ कहा है कि यह वही व्यक्ति नहीं है। आतंकी का ID नंबर अमेरिका की आतंकी लिस्ट में मौजूद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आंतकियों के जनाजे में अब्दुर रऊफ के मौजूद होने की बात सामने आने के बाद, पाकिस्तानी सेना ने उसे “आम आदमी” बताकर बचाने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया था आतंकियों के जनाजे की नमाज पढ़ाने वाला इंसान एक मौलवी है और पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (PMML) का मेंबर है। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने रऊफ का ID नंबर (35202-5400413-9) और जन्म तारीख (25 मार्च 1973) का जिक्र किया था। लेकिन ये डिटेल अमेरिका के “स्पेशली डेजिग्नेटेड नेशनल्स एंड ब्लॉक्ड पर्सन्स” लिस्ट में मौजूद हाफिज अब्दुर रऊफ की डिटेल से पूरी तरह मेल खाती है। रऊफ 1999 में लश्कर मेंबर है रऊफ 1999 से लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन का प्रमुख है। अमेरिकी डेटाबेस के मुताबिक, रऊफ के कई पते लाहौर में हैं, जैसे 4 लेक रोड, चोबुर्जी डोला खुर्द, जिन्ना ब्लॉक, और चैंबरलेन रोड। उसका पासपोर्ट नंबर (CM1074131 और A7523531) और नेशनल ID नंबर (277-93-113495) भी लिस्ट में दर्ज हैं। रऊफ, हाफिज सईद के करीबी हैं, जो 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने की थी जवाबी कार्रवाई भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत ने कई जगहों पर हमले किए थे। यह पूरा संघर्ष 4 दिन चला था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों देशों में सीजफायर की जानकारी दी थी। —————————————— यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान में फिर तख्तापलट कर सकती है सेना:आर्मी चीफ मुनीर को अगला राष्ट्रपति, शहबाज शरीफ को हटाकर बिलावल को PM बनाने की चर्चा पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। चर्चाएं जोरों पर हैं कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द ही पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है और उनके स्थान पर शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर देश के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…