Pagers Explode: हिजबुल्ला के पेजर्स में इस्राइल ने लगाया था विस्फोटक, मोसाद ने ताइवान में किया सारा खेल
Share News
लेबनान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि जब पेजर्स का निर्माण किया जा रहा था, उसी वक्त इस्राइल ने इन पेजर्स में बदलाव कर दिए थे। अधिकारी के अनुसार, मोसाद ने पेजर्स के अंदर एक बोर्ड लगाया था, जिसे पर विस्फोटक पदार्थ लगा था।