Thursday, December 26, 2024
Latest:
Fashion

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Share News

महिलाएं अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप, हेयरस्टाइल और ज्वेलरी का भी खास ख्याल रखती हैं। तब कहीं जाकर उनका लुक कंप्लीट होता है। कई बार आउटफिट बहुत अच्छा होता है, लेकिन सिंपल एक्सेसरीज के साथ लुक में मजा नहीं आता है। ऐसे में हमेशा सही चीजों का चयन करना बेहद जरूरी होता है। बात की जाए अगर पंजाबी वेडिंग की, तो आपको पटोला लुक पाने के लिए अट्रैक्टिटव चीजें वियर करनी पड़ती हैं। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको ऑक्सीडाइज झुमकों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। इन ऑक्सीडाइज झुमकों को आप पंजाबी वेडिंग में सलवार सूट संग कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

पर्ल बीड्स बिग झुमके
आप वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस संजना सांघी के जैसे बिग डबल लेयर पर्ल बीड्स झुमके पहनकर खुद को एलीगेंट लुक दे सकती हैं। यह झुमके पटियाला सूट के साथ खूब अच्छे लगते हैं। यह झुमके आपको एथनिक टच देने के साथ आपका लुक चांद की तरह निखर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Choker Designs: लहंगे में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये न्यू डिजाइंस चोकर सेट, आप भी करें ट्राई

स्माल सर्कल शेप झुमके
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने स्मॉल सर्कल शेप झुमकी एलिगेंट लुक देती हैं। अगर आप फेस ब्रॉड है, तो एक्ट्रेस की तरह स्मॉल झुमकी को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की झुमकी इयररिंग्स पेंट सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप इसको कैरी करके बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
गजरा बीड्स झुमकी
इसके साथ ही आप ऐसी गजरा बीड्स झुमकी एकदम ट्रेडिशनल टच देने का काम करेंगी। आप पंजाबी वेडिंग के लिए इस तरह के झुमके पहन सकती हैं। लोकल मार्केट और ऑनलाइन में आपको इस तरह की झुमकियां आसानी से मिल जाएंगी। यह आपको कम दाम 100 रुपए से 500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।
चांद बाली झुमके
पंजाबी वेडिंग में सलवार-सूट के संग इस तरह के चांद बाली झुमके आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे। आप भीड़ में एकदम अलग नजर आएंगी। आप चांद बाली झुमके न सिर्फ सूट बल्कि साड़ी पर भी पहन सकती हैं। ऑनलाइन ऐसे झुमके आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर पैसे की बात की जाए, तो आपको 1000 रुपए के अंदर ऐसे झुमके मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *