Orry: ओरी के खिलाफ केस दर्ज, माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के बेस कैंप में शराब के सेवन का आरोप
Share News
Orhan Awatramani aka Orry: सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट और वीडियो को लेकर चर्चा में रहने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि मुसीबत में घिर गए हैं। उन पर माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान एक बेस कैंप में शराब के सेवन का आरोप है।