OPS: पुरानी पेंशन पर खुलकर सामने नहीं आया विपक्ष, 91 लाख NPS कर्मी व 12000 करोड़ रुपये, क्या है असल कहानी
Share News
‘नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत’ के अध्यक्ष के अनुसार, आज भारत में तकरीबन 91 लाख एनपीएस कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनकी सेलरी से हर महीने 10 प्रतिशत अंशदान कटौती की जाती है। इसके एवरेज में सरकारी 14 प्रतिशत की रकम कंट्रीब्यूट करती है।