Tuesday, April 29, 2025
Jobs

NTA NCET 2025:12वीं पास करें अप्लाई; एकेडमिक ईयर 2025-26 से पहली बार रजिस्ट्रेशन शुरू; कोई एज लिमिट नहीं

Share News

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (NCET) के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी 2025 से शुरू कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन विंडो क्लोज होने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2025 होगी। इसके साथ ही करेक्शन विंडो 19 मार्च तक खुली रहेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिटी स्लिप अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। एकेडमिक ईयर 2025-26 से पहली बार शुरू नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (NCET) एकेडमिक ईयर 2025-26 से पहली बार शुरू हो रहा है। ये 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) है, जो आईआईटी, एनआईटी, आरआईएस जैसी सरकारी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज/ इंस्टीट्यूटस के लिए लिया जाएगा। 13 लैंग्वेज में दे सकेंगे परीक्षा ये CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 178 शहरों और देश भर में 13 मीडियम में ये परीक्षा होगी। इसमें इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल होंगी। एग्जाम पैटर्न सेक्शन-1 सेक्शन-2 सेक्शन-3 जनरल टेस्ट: ये एक कंपलसरी सेक्शन होगा। सेक्शन-4 टेस्ट पेटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप मीडियम सिलेबस: जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग शामिल होंगे। NCET 2025 एलिजिबिलिटी ऐसे करें आवेदन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन ये खबर भी पढ़ें… THE रैंकिंग 2025 में देश की 4 यूनिवर्सिटी:पहली बार एजुकेशन ‘ओ’रिसर्च को मिली जगह; हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 14वें साल भी टॉप पर टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 की नई लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में चार इंडियन यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है। इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (IISc) भारत का टॉप रैंकिंग इंस्टीट्यूट है। पूरी खबर पढ़ें.. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से BCom, मेरठ से लॉ की पढ़ाई की:DU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष रहीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल शालीमार बाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *