Tuesday, January 14, 2025
Jobs

NTA ने 15 जनवरी का यूजीसी-नेट एग्जाम पोस्टपोन किया:पोंगल-मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के चलते फैसला; 16 जनवरी का पेपर तय शेड्यूल के मुताबिक होगा

Share News

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी होने वाला यूजीसी-नेट एग्जाम पोस्टपोन किया है। पोंगल, मकर संक्राति और दूसरे त्योहारों के चलते एजेंसी ने ये फैसला लिया है। 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, कानून, महिला अध्ययन सहित 17 विषयों के लिए परीक्षा निर्धारित थी। हालांकि, 16 जनवरी को होने वाला एग्जाम तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। NTA डायरेक्टर (एग्जाम) राजेश कुमार ने कहा- 15 जनवरी को त्योहारों के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने के मांग की जा रही थी। उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम रद्द किया गया। नई एग्जाम डेट जल्द अनाउंस होगी। UGC NET के लिए जरूरी क्राइटेरिया एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : आईए जानते हैं UGC NET टॉपर्स से एग्जाम क्रैक करने के टिप्स 1 जनवरी 2025 को UGC NET का पहला एग्जाम होगा। टॉपर अविनाश कुमार ने साल 2022 में NET दिया था और पहले ही अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर किया। वो THDC में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे बताते हैं, ‘मेरे JRF में 204 मार्क्स आए थे। JRF क्वालिफाई करने के बाद मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में PhD के लिए एडमिशन लिया। उसके बाद मैंने THDC में PR एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया, जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ पावर की PSU है। यहां भी मेरा सिलेक्शन JRF के स्कोर के बेसिस पर ही हुआ।’ पूरी खबर पढ़ें… यूट्यूब वीडियोज देखकर की तैयारी साधना शुभदर्शिनी ने जून 2023 में UGC NET JRF क्लियर किया था। फिलहाल वो लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBPU) में मास कम्युनिकेशन में PhD कर रहीं हैं। वो बताती हैं, ‘मैंने पूरी तरह से सेल्फ प्रिपरेशन किया। यूट्यूब वीडियोज को देखकर नोट्स बनाए। बाद में उसी को रिवाइज करती थी। जब हम NET JRF एग्जाम दे रहे होते हैं तो हम पूरी तरह से मैच्योर हो चुके होते हैं तो हम खुद से भी प्रिपरेशन कर सकते हैं।’ साधना ने दूसरे अटेम्‍प्‍ट में NET क्‍वालिफाई किया था, जबकि तीसरे अटेम्‍प्‍ट में JRF क्लियर किया। UGC NET एग्‍जाम की तैयारी के लिए खास स्‍ट्रैटजी जरूरी है। पूरी खबर पढें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *