NSE और BSE ने ट्रांजेक्शन फीस में बदलाव किया:इस हफ्ते सोना 1,547 महंगा हुआ, अडाणी एंटरप्राइजेज जल्द चॉकलेट बेचेगी
कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है। NSE में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपए पर था, जो अब (28 सितंबर) को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,547 रुपए बढ़ी है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी : सोना 1,547 रुपए बढ़कर 75,640 रुपए पर पहुंचा, चांदी 91,448 रुपए प्रति किलो बिक रही इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपए पर था, जो अब (28 सितंबर) को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,547 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 88,917 रुपए पर थी, जो अब 91,448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,531 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. NSE और BSE ने ट्रांजेक्शन फीस में किया बदलाव : 1 अक्टूबर से कैश, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रांजैक्शन के ट्रेड में लागू होंगी नई दरें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है। NSE में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। जबकि ऑप्शंस में 35.03 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में NSE ने फ्यूचर्स के लिए ट्रांजैक्शन फीस 0.35 रुपए/लाख ट्रेडेट वैल्यू रखी है। जबकि करेंसी ऑप्शंस और इंटरेस्ट रेट ऑप्शंस में यह फीस 31.1 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अडाणी एंटरप्राइजेज जल्द चॉकलेट बेचेगी : कोकोकार्ट वेंचर्स में 74% हिस्सेदारी खरीदेगी, 200 करोड़ रुपए में हो सकती है डील अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का जॉइंट वेंचर कोकोकार्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPL) में 74% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने शुक्रवार (27 सितंबर) को इस बात की जानकारी दी। अडाणी एंटरप्राइजेज की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की जॉइंट वेंचर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (AMRPL) यह हिस्सेदारी खरीदेगी। 200 करोड़ रुपए की यह खरीदारी शेयर पर्चेज और सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट्स के जरिए होगी। इस अधिग्रहण के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट (SPA), शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) और जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट (JVA) पर 27 सितंबर 2024 को साइन हो चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अमांता हेल्थकेयर का IPO लाने का प्लान : कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए, इश्यू में 1.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान कर रही है। IPO के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। IPO में अहमदाबाद की दवा कंपनी की ओर से 1.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे। यह ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। यानी IPO से हासिल पूरा पैसा कंपनी के पास जाएगा। अमांता हेल्थकेयर, स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट और पैरेंटरल प्रोडक्ट बनाती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सिट्रोएन C3 हैचबैक कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च : कीमत 10 लाख से शुरू; इसमें 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स, टाटा टियागो से मुकाबला सिट्रॉएन ने शनिवार (28 सितंबर) को अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रॉएन C3 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत की घोषणा कर दी है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने अगस्त-2024 में हुए SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया था। हैचबैक अब 6 एयरबैग के साथ आएगी और इसमें नए फीचर्स जोड़े भी गए हैं। सिट्रॉएन ने इसके टॉप वैरिएंट शाइन टर्बो में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज II भारत में लॉन्च : लग्जरी SUV में मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सभी सीटें, शुरुआती कीमत ₹10.5 करोड़ लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है। भारत में फेस्टिव सीजन की ये सबसे महंगी कार है। अपडेटेड के बाद स्टैंडर्ड कलिनन मौजूदा मॉडल से करीब 3.55 करोड़ रुपए और ब्लैक बैज कलिनन 4.05 करोड़ रुपए महंगी हो गई है। कार में सभी पैसेंजर के लिए मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. हीरो मैवरिक 440 का थंडरव्हील्स एडिशन रिवील : बाइक में डार्क ब्लू-रेड डुअल टोन शेड और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स, होंडा CB350 से मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मैवरिक 440 का थंडरव्हील्स स्पेशल एडिशन रिवील कर दिया है। कंपनी ने बाइक को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है। इसके अलावा बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो ने मैवरिक के स्पेशल एडिशन को सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप के साथ पार्टनरशिप कर पेश किया है। इसमें ग्राहक थम्सअप की बॉटल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर हीरो मैवरिक थंडरव्हील एडिशन जीत सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शनिवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…