Noida : छात्रा से बैड टच छिपाने पर हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
Share News
नोएडा सेक्टर-12 स्थित मॉडर्न स्कूल (जूनियर विंग) में केजी की छात्रा (6) से बैड टच के मामले में पुलिस ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला, क्लास टीचर सरिता सुनेजा, सुपरवाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।