New Year Songs: ‘किसिक’ से लकर ‘आई नहीं’ तक न्यू ईयर चार्टबस्टर सॉन्ग में शामिल, गानों की लिस्ट है हाई-फाई
Share News
नए साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी के लिए इस साल के कई गाने चार्टबस्टर सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में किसिक, नैन मटक्का और आई नहीं जैसे कई गाने शामिल हो चुके हैं।