Never Let Go Review: आफत के बीच जब बेटे का ही टूट जाए मां पर भरोसा, हैली बेरी की एक और अवॉर्ड विनिंग फिल्म
Share News
शॉन लेवी की फिल्म निर्माण कंपनी 21 लैप्स एंटरटेनमेंट की नई फिल्म है ‘नेवर लेट गो’। शॉन और अलेक्जान्ड्रे की सोच के इस संगम की त्रिवेणी पूरी हुई है ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हैली बेरी के इस फिल्म में शीर्ष नायिका के साथ साथ बतौर निर्माता भी साथ आने से।