NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग खारिज:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हजारों स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे; 25 जुलाई को अगली सुनवाई
NEET UG की काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस ए एस चंद्रूरकर की बेंच ने कहा कि काउंसलिंग पर इस समय रोक लगाने से हजारों स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। कैंडिडेट्स मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रीएग्जाम कराने की मांग ठुकराने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अभी काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है, जबकि इस याचिका की सुनवाई 25 जुलाई तक टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- काउंसलिंग पर स्टे नहीं लगा सकते पिटीशनर्स के वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले की काउंसलिंग की डेट्स जारी हो चुकी हैं। स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका मिलना चाहिए। इस पर जस्टिस नरसिम्हा ने कहा- ‘इसका सीधा मतलब है कि आप काउंसलिंग पर स्टे चाहते हैं? काउंसलिंग पोस्टपोन कराना चाहते हैं? ऐसा नहीं हो सकता।’ जस्टिस नरसिम्हा ने कहा, ‘ऐसा करने से हजारों स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। इस पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। हम देखेंगे कि आपके लिए सबसे बेहतर क्या हो सकता है।’ एमपी हाईकोर्ट ने रीएग्जाम की मांग खारिज की थी इससे पहले 14 जुलाई को एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने रीएग्जाम की मांग वाली याचिका खारिज की थी। इसके बाद NTA ने उन 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिनका रिजल्ट रोका गया था। एमपी हाईकोर्ट ने ही रिजल्ट रोकने का आदेश दिया था दरअसल, इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई को देशभर के 552 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद इंदौर के एक एग्जाम सेंटर के बच्चों ने शिकायत की कि परीक्षा के दौरान आंधी- तूफान आने से लाइट चली गई जिससे उन्हें अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। इससे उनका पेपर खराब हो गया। स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट से अपील की कि उनके सेंटर के लिए NEET का पेपर दोबारा कराया जाए। एमपी हाईकोर्ट की सिंगल जज की बेंच ने NTA को इन 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोककर बाकी स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। NTA ने 14 जून को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में 3 जजों की बेंच ने इन स्टूडेंट्स के लिए रीएग्जाम कराने का आदेश कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, NTA को कहा कि भविष्य में ऐसा न हो। अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बैकअप का इंतजाम नहीं तो मोमबत्ती जलाई याचिका दायर करने वाले कैंडिडेट्स ने बताया कि उनका एग्जाम सेंटर PM श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 था, जहां 4 मई को वो दोपहर 2 से शाम के 5 बजे की शिफ्ट में एग्जाम देने पहुंचे थे। इस बीच तेज बारिश और आंधी के चलते करीब 3:30 बजे बिजली चली गई। सेंटर पर कोई बैकअप नहीं था और कमरे में अंधेरा हो गया। कैंडिडेट्स को इस स्थिति में ही एग्जाम देना पड़ा। करीब 4:30 बजे सेंटर पर मोमबत्तियां जलाई गईं। याचिका में मांग की है कि या तो प्रभावित कैंडिडेट्स का री-एग्जाम हो या उनके फेयर इवैल्यूएशन के लिए कोर्ट कोई दूसरी रेमेडी सुझाए। पहली बार सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया NTA के लिए यह पहला मौका था जब सरकारी स्कूलों को NEET UG का एग्जाम सेंटर बनाया गया था जहां पावर बैकअप का कोई इंतजाम नहीं था। दरअसल, पिछले साल यानी 2024 में NEET UG एग्जाम को लेकर हुए विवाद के बाद इस साल सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया था। इससे पहले प्राइवेट स्कूलों और कंप्यूटर लैब्स को एग्जाम सेंटर बनाया जाता था। —————– ये खबरें भी पढ़ें… ‘सय्यारा’ से ‘नेशनल क्रश’ बनी अनीत पड्डा: DU के जीजस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ी, डेरी मिल्क, मैगी, पेटीएम के एड में ऑडियंस ने पसंद किया, जानें पूरी प्रोफाइल थिएटर्स और सोशल मीडिया पर इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म सय्यारा का क्रेज दिख रहा है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड भूमिका अदा की है। दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है और अनीत इन दिनों नेशनल क्रश हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें…